July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बी0एल0ओ0 को दिया गया प्रशिक्षण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 हेतु 337-देवरिया विधानसभा में नियुक्त बी0एल0ओ0 के प्रशिक्षण का कार्यक्रम गुरुवार को तहसील देवरिया सदर के सभागार में विपिन कुमार द्विवेदी उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 337-देवरिया विधानसभा में नियुक्त 32 सुपरवाईजर, 348 बी0एल0ओ0 उपस्थित रहे। 27 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण में बी0एल0ओ0 के दायित्वों/कर्तव्यों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी बी0एल0ओ0 को अर्ह मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन माध्यम से ही फार्म भरे जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि 24 वर्ष से अधिक आयु के कोई मतदाता अपने निवास परिवर्तन के सन्दर्भ में फार्म-6 भरने हेतु सम्बन्धित फार्म की मांग करता है तो उसे इस हेतु फार्म-6 भरने की आवश्यकता नही है। अपितु इस सुविधा फार्म-8 में उपलब्ध है, जिसका प्रयोग करते हुए नये स्थल की मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते है। निर्वाचक नामावली के किसी प्रविष्टि में संशोधन करने/मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हाकन करने/ निवास परिवर्तन हो जाने के सम्बन्ध में फार्म-8 बी0एल0ओ0 द्वारा भरवाये जाने के सम्बन्ध में सभी बी0एल0ओ0 को प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विपिन कुमार द्विवेदी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कृष्ण कुमार मिश्र/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विजय पाल नारायण त्रिपाठी/स0नि0र0अ0, राजीव गुप्त/स0नि0र0अ0, सुरेशचन्द्र जायसवाल आर0के0 निर्वाचन, जयप्रकाश यादव, जमालुद्दीन, दीपक प्रजापति सुपरवाईजरगण एवं मीना जोशी व प्रतिभा बरनवाल, शालिनी श्रीवास्तव आदि बी0एल0ओ0 एवं शशांक शर्मा वी0आर0सी0 आपरेटर आदि उपस्थित रहे।