July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पार्थवी 2 मिनट 5 सेकेंड में शिव तांडव स्तोत्र सुनाकर बनाई रिकार्ड

पार्थवी को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया सम्मानित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उपनगर सिसवा बाज़ार की एक पाँच वर्षीय छोटी बच्ची ने मात्र 2 मिनट 5 सेकेंड में शिव तांडव स्तोत्र सुनाकर रिकार्ड बना दिया। बताते चले कि सिसवा बाज़ार निवासी कपड़ा व्यवसायी गौरव अग्रवाल की बिटिया पार्थवी अग्रवाल दूसरी कक्षा में मलवरी कान्वेंट स्कूल की छात्रा है ,पार्थवी के माता पिता ने कहा कि बिटिया बहुमुखी प्रतिभा की धनी है । मंत्र व अध्यात्म के साथ साथ पढ़ाई में भी खास रुचि है ,उसके इस रुचि को आयाम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाये भी देते है ,मलवरी स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा सिंह ने बताया कि बेटियों की शिक्षा न केवल परिवार को मजबूत करता है बल्कि राष्ट्र निर्माण भी करता है पार्थवी को छोटी से उम्र में ही आध्यात्म से ऐसा जुड़ाव होने व एक नया कीर्तिमान बना कर विश्व रिकार्ड बनाने पर हमें गर्व है । विद्यालय प्रबंधन ने पार्थवी के अभिभावक को बधाई व शुभकामनाएं दी । इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा पार्थवी को सम्मानित भी किया व पार्थवी के साथ साथ विद्यालय परिवार व अभिवावकों को शुभकामनाएं दी।