July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बनारस – हुबली एक्सप्रेस का मार्ग 13 अगस्त को परिवर्तित किया गया

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मध्य रेलवे के जलगांव-मनमाड रेल खण्ड पर तीसरी लाइन एवं मनमाड यार्ड में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण, बनारस से 13 अगस्त,2023 को चलने वाली 17324 बनारस-हुबली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खण्डवा-भुसावल-दौंड चोर्ड लाइन-अकोला-पूर्णा जं0-परभनी-लातूर रोड-लातूर-कुर्दुवाडी जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।