बारांबकी (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में जनपद के समस्त पैरोकार (लोवर/सेशन) एवं कोर्ट मोहर्रिर की गोष्ठी आहूत की गई। उक्त गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारी, सम्मन सेल, माफिया पैरवी सेल एवं मानीटरिंग सेल के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा गोष्ठी में न्यायालय में लम्बित वादों एवं पॉक्सो एक्ट के समस्त अभियोग तथा अन्य जघन्य अपराधों को चिन्हित कर, ट्रायल पूर्ण कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु प्रयास करने तथा फर्जी जमानतदारों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ प्रचलित अभियोगों में त्वरित गवाही कराये जाने एवं अभियोगों की अद्यतन स्थिति से, उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!