Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से...

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले के तहसील मिहींपुरवा थाना मूर्तिहा जंगल से सटे इलाकों में आज दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई बारिश के दौरान बेझा गांव निवासी तीन लोग खेत से अपने घर वापस जा रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दो मौतों से गांव में मातम छा गया है। लोगों की भीड़ जुट रही है। लेखपाल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन लोग गर्मी से बचने के लिए हर प्रयास करते दिखे। वहीं ककरहा रेंज से सटे इलाकों में दोपहर के बाद अचानक मौसम बदल गया। हल्की बारिश शुरू हो गई, बादल चमकने लगे। जंगल से सटे कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेझा निवासी दुर्गेश (20) पुत्र बुधई, चांद बाबू (13) पुत्र इस्माइल और राजेश (18) पुत्र अमेरिका अपने खेतों में काम कर रहे थे। बारिश होने पर सभी अपने घरों को जाने लगे। घर से कुछ मीटर पहले ही तेज चमक के साथ सभी लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दुर्गेश और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश झुलस कर घायल हो गया उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया गया है। 
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल शशि कुमार राणा, हल्का लेखपाल और नायब तहसीलदार गांव पहुंचे हैं। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सभी को आर्थिक सहायता दी जाएगी। वही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो मौतों से मातम छाया हुआ है और सैकड़ों की भीड़ जमा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments