July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

11 दिसंबर से माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में संपन्न होगी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर योगेंद्र नाथ सिंह संयोजक प्रदेशीय एथलेटिक्स ने आज महानगर के प्रधानाचार्य की बैठक कर खिलाड़ियों के आवास व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों के आवास व्यवस्था के लिए गद्दे और कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे शेष व्यवस्थाएं प्रधानाचार्य अपने स्तर से करेंगे साफ सफाई, शौचालय व्यवस्था विद्युत व्यवस्था सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था विद्यालय पर एक कार्यालय खोला जाए जो खिलाड़ियों के मार्गदर्शन करेंगे जिसमें कम से कम 2 शिक्षक और चार परिचारक अवश्य विद्यालय में सहयोग के लिए रहे।
आयोजन सचिव जफर अहमद खान प्रधानाचार्य एमएसआई इंटर कॉलेज में बताया कि खिलाड़ियों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन निशुल्क क्षेत्रीय क्रीड़ांगन के तरणताल परिसर में गोरखपुर मंडल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए रीता श्रीवास्तव प्रधानाचार्य एमपीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज, किरणमई तिवारी प्रधानाचार्य एडी बालिका विद्यालय, रीना सिंह प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं विशेष प्रदर्शन के कार्यक्रम तैयार करेंगे।
संचालन समिति के सदस्य डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य लेडी प्रसन्नता कौर इंटर कॉलेज बसडिला सरदारनगर, ओमप्रकाश सिंह प्रधानाचार्य एमजी इंटर कॉलेज, निमंत्रण पत्र बंटवाने के साथ-साथ कार्यक्रम पुस्तिका तैयार कराएंगे।
प्रेम नारायण सिंह क्रीड़ा प्रभारी डी बी इंटर कॉलेज गोरखपुर अपने सहयोगियों के साथ फील्ड निर्माण की व्यवस्था करेंगे।
डॉ अरुणेंद्र राय मंडल क्रीड़ा सचिव क्रीड़ा अध्यक्ष राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर सभी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
किशोर कुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष जनपद क्रीड़ा समिति गोरखपुर आयोजन में व्यय आदि की व्यवस्था करेंगे।
जगदीश पाण्डेय महामंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ,कृष्णकांत यादव पूर्व क्रीड़ा अध्यक्ष एमपी इंटर कॉलेज गोरखपुर एवं ओम प्रकाश धर द्विवेदी पूर्व प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा मारवाड़ इंटर कॉलेज गोरखपुर प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विशेष सलाहकार की भूमिका अदा करेंगे।
इस अवसर पर माधव शरण चौरसिया प्रधानाचार्य मारवाड़ इंटर कॉलेज, अनूप कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य दयानंद इंटर कॉलेज, रामारानी जायसवाल प्रधानाचार्य दयानंद कन्या इंटर कॉलेज, राजेंद्र प्रसाद प्रधानाचार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, किरण कुमार ओरेतो उप प्रधानाचार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य इमामबाड़ा सहित महानगर के प्रधानाचार्य एवं क्रीड़ा अध्यापक उपस्थित रहे।