Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपेयजल व स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

पेयजल व स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

सिद्धार्थनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद में हर घर जल नल योजना के अन्तर्गत, विभिन्न विकास खण्डो से चयनित ग्राम पंचायतो में कियान्वयन हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को जनपद के 20 ग्राम पंचायतों में क्रियान्वयन हेतु डी.पी.आर. तैयार कराने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद में हर घर जल नल योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में कार्य के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी, उनको ठीक कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments