Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसहायक आयुक्त ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं, किया गया जागरूक

सहायक आयुक्त ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं, किया गया जागरूक

दिसम्बर में होगी सभी खाद्य कारोबारियों की बैठक

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ़ मंडल वी के पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के खाद्य कारोबारियों के साथ स्थानीय एक होटल में बैठक हुई। जिसमें भारतीय खाद्य मानक अधिनियम के नियमों से व्यापारियों को विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें जागरूक किया गया। बैठक में ऑयल मिल में लैब लगाने की बात पर व्यापारियों ने खुद को प्रशिक्षण देने की बात कही। जिसपर सहायक आयुक्त पाण्डेय ने इसकी कार्यवृत्ति बनाकर दिल्ली भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह में सभी तरह के खाद्य कारोबारियों की बड़े पैमाने पर बैठक होगी। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना जायेगा। जिस समस्या का समाधान स्थानीय स्तर से होना होगा उसे तत्काल निस्तारित किया जायेगा। शेष समस्याओं की कार्यवृत्ति बनाकर भेजी जायेगी।
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय वेदप्रकाश मिश्र ने व्यापारियों कहा कि जो खाद्य सामग्री आप खरीद रहे है या किसी थोक व्यापारी को बेच रहे है उसका स्टॉक सही तरह से रखे साथ ही उन्हें बिल भी दे।बैठक मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र, चंद्रप्रकाश, प्रेमकुमार, संतोष कुमार, व्यापारियों में आलोक कुमार, विजय कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments