संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्रांर्गत मुहल्ला पश्चिमी बंजरिया के डॉ.आर.एल. चौधरी के गली निवासी एलआईसी के विकास अधिकारी को कार्ड देने के बहाने हथियार लेकर घर मे घुसे 2 युवकों ने घर वालों की कनपटी पर असलहा रख लुटने की कोशिश की परंतु एलआईसी डीओ के सी मिश्रा की सतर्कता ने घर को लुटने से बचा लिया।
युवकों की हरकत देख डीओ श्री मिश्रा के शोर मचाने पर हड़बड़ी में दोनो युवक अपनी बाइक और जूते छोड़कर भाग गए।
पुलिस चौकी गोला बाजार से चंद कदमों पर हुई घटना से मुहल्लेवासियों में डर व दहशत के काफी रोष है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों की छोड़ी प्लेटिना बाइक नम्बर UP58 W 4676 को कब्जे में ले लिया। बाइक के नम्बर से पता चला कि बाइक किसी जितेंद्र जयसवाल नामक शख्स की है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस