
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत सुअर पालन करने वाले गांवों में प्राथमिकता पर पशुपालन विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिग्विजय यादव के निर्देश पर पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने ग्राम भगवानपुर चौबे, बलटिकरा, रामपुर गौनरिया, करंज,भूड़ीपाकड़ व करौंदी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में सुअर बाड़ों के आसपास एंटी लार्वा छिड़काव किया गया एवं कृमिजन्य बिमारी से बचाव हेतु, दवा वितरण किया गया। पशुओं के मल-मूत्र से मनुष्यों में फैलने वाली लेप्टोस्पायरोसिस से बचाव हेतु साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। दिमागी बुखार बिमारी से बचाव हेतु सुअर पालन आबादी से दूर करने एवं सुअर बाड़ों को मच्छररोधी जाली से ढक कर रखने का सलाह दिया गया। इस समय चल रहे खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान में, पशुओं को टीका लगवाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया गया। अभियान में पैरावेट सुनील कुमार,आयुष श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने पम्पलेट वितरित पशुपालकों को जागरूक किया।
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल