
“फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त” – जिलाधिकारी
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जिन्हें स्वयं जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष से बाहर आकर व्यक्तिगत रूप से सुना और उनके आवेदन प्राप्त किए। उन्होंने प्रत्येक फरियादी से बातचीत कर समस्या की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम तंवर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जन समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें और पीड़ितों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें। जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रेम कुमार राय सहित विभिन्न जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।