
राष्ट्रीय हिंदी ‘दैनिक राष्ट्र की परम्परा’ समाचार पत्र ने उठाई आवाज, ग्राम प्रधान अजित राय (चुनमून) के प्रयासों से बहाल हुई बिजली
अजय उपाध्याय की रिपोर्ट
जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड मुफ्तीगंज के ग्राम सभा रामपुर पित्तुपुर गांव में हाल ही में आई तेज आंधी-तूफान के दौरान पेड़ गिरने से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। इस हादसे के बाद सब स्टेशन मुर्तजाबाद बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही साफ दिखाई दी, जब लगातार आठ दिनों तक गांव अंधेरे में डूबा रहा और कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ।
इस गंभीर समस्या को उत्तरप्रदेश व भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ‘दैनिक राष्ट्र की परम्परा’ समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित कर बिजली विभाग की लापरवाही और निष्क्रियता को उजागर किया। समाचार के प्रकाशन के बाद प्रशासन और विभाग में हलचल मची।
इसी बीच ग्राम प्रधान अजित राय उर्फ चुनमून ने भी विभागीय अधिकारियों पर लगातार दबाव बनाकर ट्रांसफॉर्मर मंगवाया और बिजली बहाली की प्रक्रिया को तेज करवाया। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।
अखबार में खबर छपने और ग्राम प्रधान के प्रयासों के संयुक्त प्रभाव से अंततः मंगलवार की शाम नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली बहाल की गई, जिससे गांववासियों ने राहत की सांस ली।
गांव के लोगों ने दैनिक राष्ट्र की परम्परा समाचार पत्र और ग्राम प्रधान दोनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यदि मीडिया आवाज न उठाता और प्रधान सक्रिय न होते, तो शायद ये अंधेरा और लंबा खिंच जाता।
More Stories
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश