
संभल (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की असमौली थाना पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अश्लील वीडियो अपलोड कर लोगों को गुमराह करने के साथ-साथ पैसे भी कमा रहा था। गिरोह की मुख्य सदस्य दो बहनें, महक और परी हैंl जिन्हें एक अन्य युवक समेत कुल चार आरोपितों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि आरोपित सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट कर हर माह ₹25,000 से ₹30,000 की कमाई कर रहे थे। इनके खिलाफ सोमवार को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर तत्परता से मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई।पुलिस की कार्रवाई में आरोपितों के पास से कई मोबाइल फोन, रिंग लाइट, ट्राइपॉड सहित वीडियो निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर दर्शकों से गिफ्ट, फॉलोवर और व्यूज़ के माध्यम से आय अर्जित कर रहे थे।एसपी बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह की गतिविधियों की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। साइबर सेल एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से यह सफलता प्राप्त हुई है। मामले की विस्तृत विवेचना जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक कार्यवाही शुरू की जा रही है।
More Stories
दीक्षोत्सव 2025 का शुभारंभ, सांस्कृतिक रंगों से सजा डीडीयू परिसर
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक
प्रो. सुषमा पांडेय बनी दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की निदेशक