बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।
तहसील तुलसीपुर अंतर्गत बलरामपुर चौराहे के निकट ग्राम रमवापुर में हुनर फैशन डिजाइनिंग व ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ इंजीनियर मोहम्मद अयूब व ग्राम प्रधान डॉक्टर मोहम्मद उमर खान तथा समाज सेविका प्रवीन हुसैन ने किया।
इंजीनियर मोहम्मद अयूब ने बताया कि ग्राम प्रधान डॉक्टर उमर खान के सहयोग से आज रमवापुर में सिलाई व कढ़ाई नि:शुल्क ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत हुई है।
यह ट्रेनिंग सेंटर गांव के गरीब व कमजोर परिवारों के लिए है। जब 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव की 90 महिलाएं व बेटियां अपने मायके व ससुराल के 90 परिवारों की सेवा कर भरण पोषण करेंगी। जिसके लिए गांव की पूनम और रश्मि दो बहूओं ने नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी ली है।
ट्रेनिंग सेंटर में मोहम्मद अयूब ने स्वयं एवं समाज से सहयोग लेकर केंद्र में सिलाई मशीन व अन्य मशीनों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ अपने निजी आवास को इस कार्य में लगाया है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नाज़मा, अलफिया, मुस्कान, मोहिनी गौतम, ज्योति निषाद, जागृत कश्यप, रेनू, अंजू, ताहिरा सहित दर्जनों महिलाओं व बच्चियों ने कहा कि हमारा गांव व क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा हुआ है। प्रशिक्षण प्राप्त कर हम अपने घर की आर्थिक स्थिति को सही कर परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे।
इंजीनियर अयूब के किए गए प्रयासों की सराहना क्षेत्र में हो रही है।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर