Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatडाटा इंट्री आपरेटर के पद हेतु 90 लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा...

डाटा इंट्री आपरेटर के पद हेतु 90 लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा गया

खिले बेरोजगार के चेहरे

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) राजकीय आई०टी०आई० परिसर मऊ में रोजगार मेला (कैम्पस ड्राइव) का आयोजन किया गया है। जिसमें कम्पनी GMR Pvt.Ltd (Smart Meeter) Powered by Vision India Services Noida द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले मे 200 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कम्पनी GMR Pvt.Ltd के प्रतिनिधी एच०आर० धर्मवीर चौहान एवं एच०आर० प्रदीप कुमार द्वारा जनपद में स्मार्ट मीटर तकनीशियन, सुपरवाजईजर, सपोर्ट स्टाफ एवं डाटा इंट्री आपरेटर के पद हेतु साक्षात्कार के माध्यम से कुल 90 चयनित लाभार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में रोजगार मेला सकुशल सम्पन्न कराया गया और बताया गया कि लाभार्थी सेवायोजन के रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकता है। योगेन्द्र यादव रोजगार प्रभारी द्वारा बताया गया कि उ०प्र० सरकार के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह रोजगार मेले/अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा जा सके। उक्त कार्यक्रम में शारदानन्द राय, द्वारिका मिश्रा, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, रमेश यादव, मृत्युंजय पाण्डेय, हबीबुर्ररहमान, गोपाल दुबे, अभिषेक शर्मा, उपेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र सिंह, राजेश सिंह, सरिता विश्वकर्मा अनीता कुषवाहा, अंजनी कुमार, सचिन्द्र इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments