
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बेलघाट सिकरीगंज थाना क्षेत्र तथा संत कबीर नगर जनपद में चोरी करने वाले छ: वाहन चोरों को 11 मोटरसाइकिल के साथ बेलघाट पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीl पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अन्तर्जनपदीय 6 वाहन चोर गिरोह के अभियुक्तगण अमन मिश्रा पुत्र अमर बहादुर मिश्रा निवासी बघैला थाना बेलघाट गोरखपुर, अभिषेक शुक्ला पुत्र श्यामनरायन शुक्ला निवासी खरकपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर, पप्पू गुप्ता उर्फ हप्पू पुत्र शंकर गुप्ता निवासी कूरी बाजार थाना बेलघाट गोरखपुर, दुर्गेश मौर्या पुत्र अशोक मौर्या निवासी कूरी बाजार थाना बेलघाट गोरखपुर, कैफ अन्सारी पुत्र रहमुद्दीन निवसी बघाड़ थाना बेलघाट गोरखपुर, हेमचन्द प्रजापति पुत्र बेचई निवासी टिघर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर तथा भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी किये गये 11 अदद मोटरसाइकिलो को बरामद कर थाना बेलघाट पर मु0अ0सं0 322/2022 धारा 411/413 भादवि पंजीकृत था। जो बेलघाट सिकरीगंज तथा संत कबीर नगर जनपद में वाहनों को चोरी कर बेचने का कार्य करते थे जिसे बेलघाट पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की इस गिरफ्तारी से बेलघाट सिकरीगंज व संत कबीर नगर में होने वाली चोरियों पर लगाम लग सकेगा।
अभियुक्तगणो ने पूछताछ करने पर बताए कि चार लोगो का गिरोह है। जिसका सरगना अमन मिश्रा हैl चारो लोग घूम घूम कर मोटरसाइकिलो की चोरी करते और मौका पाकर उसे बेच देते है और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है और अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैl उक्त दोनो वाहनो को हम लोग आज बेचने के लिए ले जा रहे थे जहा पकड़ लिये गए ।
अमन मिश्रा उपरोक्त ने बताया कि चारो लोग मिलकर 09 और मोटरसाइकिले चुराई है जिसमे से एक मेरे घर है तथा दुर्गेश मौर्या उपरोक्त ने बताया कि मेरे पास दो मोटर साईकिल घर पर है तथा पप्पू गुप्ता उर्फ हप्पू गुप्ता ने बताया कि मेरे पास एक गाड़ी है जिसे मैने अपने घर मे छुपाकर रखा हूँ तथा अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मैने भी दो मोटरसाइकिल जिसे मैने अपने घर पर छुपाकर रखे है तथा चारो ने बताया कि शेष तीन अन्य मोटरसाइकिलो मे से एक मोटरसाईकिल को बघाड के रहने वाले कैफ अंसारी पुत्र रहमुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम बघाड थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को बेचे है तथा दो मोटरसाईकिल को हेमचन्द प्रजापति पुत्र बेचई प्रजापति निवासी ग्राम तिघरा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर जो मोटर साइकिल मेकैनिक है जिन्हे अभियुक्तगण की निशानदेही पर उनके घर व दुकान से बरामद कर लिया गया ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस