देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के मुन्सफ़ कॉलोनी (रामनाथ देवरिया) के रहने वाले रितेश कुमार मिश्र की बेटी अवंतिका जन्म से जन्मजात शारीरिक व मानसिक दुर्बलता बीमारी (सेरेब्रल पाल्सी) से पीड़ित थी,जिसके वजह से 5 वर्ष की होने के बाद भी वह सही से ना बैठ पाती थी और ना खड़ी हो पाती थी,अवंतिका के पिता रितेश कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े अस्पतालों में अपनी बेटी का इलाज करवाया पर कोई लाभ नहीं हुआ,राष्ट्र की परम्परा पेपर में एक खबर छपी थी,जिसमे डॉक्टर अब्दुल कादिर अंसारी के द्वारा ऐसे सैकड़ों बच्चों का सफल इलाज हुआ है,इस खबर को पढ़कर मैंने भी अपनी बेटी की इलाज देवरिया जिले के न्यू कॉलोनी पार्क के पास देवरिया फिजियो क्लिनिक में शुरू कराया इलाज के 1 वर्ष में मेरी बेटी सामान्य बच्चों की तरह उठना बैठना वह चलना शुरू कर दी है।
सेरेब्रल पाल्सी
(1)सेरेब्रल पाल्सी बीमारी में बच्चे जन्म के समय रोते नहीं हैं। (2)बच्चों के मानसिक व अंगों का ढीलापन के साथ-साथ उनकी आधी अधूरी वह गलत बनावट होने लगती है।
(3)बच्चे सामान्य मुद्रा में बैठ नहीं पाते व चल फिर नहीं पाते।
(4)इस बीमारी में पीड़ित बच्चों के मुंह से बराबर लार गिरता है व गर्दन सीधा नहीं हो पाता है।
(5)सबसे बड़ी बात यह बीमारी जन्मजात होती है।
डॉक्टर की सलाह
डॉ0 अब्दुल कादिर अंसारी )एम पी टी न्यूरो)
अगर कोई बच्चा 1 वर्ष में सामान्य बच्चों की तरह ना दिखे, जैसे 6 माह में बैठना,1 वर्ष में चलना शुरू न करे तो तुरंत डॉक्टर से दिखाए,अक्सर लोग इंतजार करने लगते हैं,ऐसे में बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, समय से इलाज होने पर इसे ठीक किया जा सकता है,इस बीमारी से पीड़ित अवंतिका का फिजियोथेरेपी के माध्यम से एडवांस् टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए सफल इलाज किया गया है, जिसकी वजह से आज अवंतिका सामान्य बच्चों की बात चल रही है।
आपको बताते चलें कि देवरिया फिजियो क्लिनिक में ऐसे सैकड़ों बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है,ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अस्पताल में कई वर्षों तक सेवा देने के साथ साथ विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी की जानकारी लेकर देश के कई अस्पतालों में सेवा दे चुके हैं, अभी ये देवरिया के न्यू कॉलोनी गुरुद्वारा पार्क के पास देवरिया फिजियो क्लिनिक में विश्वस्तरीय सुविधा दे रहे हैं।
More Stories
प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर विकासोत्सव
ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के प्रति किया जागरूक
तीन दिवसीय मेले का आयोजन