नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए छात्र संघ चुनाव (DUSU Election) की तारीखों की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार, मतदान 18 सितंबर 2025 को होगा, जबकि मतगणना 19 सितंबर 2025 को की जाएगी।
मतदान का समय
दिन की कक्षाओं के लिए: सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
शाम की कक्षाओं के लिए: दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक
नामांकन प्रक्रिया और तिथियां
नामांकन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2025, दोपहर 3:00 बजे तक
नामांकन पत्रों की जांच: 10 सितंबर, दोपहर 3:15 बजे से
नामांकित उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची जारी: 10 सितंबर, शाम 6:00 बजे तक
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025, दोपहर 12:00 बजे तक
उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी: 11 सितंबर, शाम 5:00 बजे तक
जमा स्थान
डूसू पदों के लिए: उत्तरी परिसर, वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर में मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में
केंद्रीय परिषद की सीटों के लिए: संबंधित कॉलेज या विभाग में
शुल्क और बॉण्ड
वार्षिक शुल्क: ₹500
अनिवार्य सुरक्षा बॉण्ड: ₹1,00,000
आचार संहिता और प्रतिबंध
डीयू प्रशासन ने चुनाव के दौरान सख्त आचार संहिता लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत—
विश्वविद्यालय परिसर में पोस्टर, दीवार लेखन, रैलियां, लाउडस्पीकर और रोड शो पर पूर्ण प्रतिबंध
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और संबंधित दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य
सभी नियम व दिशा-निर्देश डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
डीयू कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे।
पटना (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार सरकार ने पुराने और अनुपयोगी वाहनों की स्क्रैपिंग को बढ़ावा…
दिनभर बंद रहीं 50 से ज्यादा दुकानें सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)शनिवार को जीएसटी गोरखपुर की विशेष…
समय से पहले शराब बिक्री का वीडियो हुआ वायरल नशे में धुत लोगों की हरकतों…
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश के सभी राज्यों…
RKPnews लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रदेश की राजधानी स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय लालबाग पर भारतीय किसान…