17 साल बाद बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, रैली में बोले—शांति और लोकतंत्र की बहाली हमारा लक्ष्य

ढाका (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान गुरुवार (25 दिसंबर 2025) को 17 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ब्रिटेन से ढाका पहुंचे। उनकी वापसी ऐसे समय में हुई है जब कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता और अशांति का माहौल बना हुआ है।

ढाका पहुंचने पर तारिक रहमान ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आभार जताया।

रैली में एकजुटता और शांति का आह्वान

ढाका में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए तारिक रहमान ने कहा कि बांग्लादेश के लोग अपने बोलने के अधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को दोबारा मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने 1971 के मुक्ति संग्राम, 1975 के विद्रोह और 1990 के दशक के जन आंदोलनों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब समय है कि सभी लोग एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

उन्होंने अपने भाषण में बार-बार इस बात पर जोर दिया कि उनका लक्ष्य देश में शांति, स्थिरता और लोकतंत्र की बहाली है।

उस्मान हादी की हत्या पर क्या बोले तारिक रहमान

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक रहमान ने कहा कि बांग्लादेश एक बहुधार्मिक देश है, जहां मुसलमान, हिंदू, बौद्ध और ईसाई समान रूप से रहते हैं। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसा सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां हर नागरिक बिना भय के घर से निकले और सुरक्षित लौटे।”

उस्मान हादी की हत्या का जिक्र करते हुए तारिक ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को उनके आर्थिक अधिकार दिलाना था। उन्होंने कहा कि 1971 और 2024 में जान गंवाने वालों की कुर्बानी को याद रखते हुए उसी बांग्लादेश का निर्माण किया जाना चाहिए, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।

बदलते राजनीतिक परिदृश्य में BNP की रणनीति

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, तारिक रहमान की वापसी ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश की राजनीति तेजी से बदल रही है। पहले BNP की सहयोगी रही जमात-ए-इस्लामी और उसके इस्लामी सहयोगी दल अब प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभर रहे हैं। अंतरिम सरकार द्वारा अवामी लीग को भंग किए जाने के बाद राजनीतिक समीकरण और जटिल हो गए हैं।

इस पृष्ठभूमि में तारिक रहमान की देश वापसी को BNP के संगठनात्मक प्रभाव को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक दिशा तय करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Karan Pandey

Recent Posts

संघ की शताब्दी वर्ष पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

हिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को देगा दिशाहिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को…

3 minutes ago

डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, एसआईआर की प्रगति व गुणवत्ता पर दिए निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग…

14 minutes ago

अटल जयंती पर प्रतिभाओं का सम्मान, विद्यार्थियों को मिला प्रेरणा का संदेश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर…

17 minutes ago

सवामनी प्रसाद एवं हवनोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, 27 को होगा भव्य आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद परिसर…

24 minutes ago

सांसद खेल स्पर्धा का भव्य समापन, खिलाड़ियों का जोश और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम बने आकर्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का…

45 minutes ago

सोख्ता की जमीन कब्जाने के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काछीकला…

58 minutes ago