लूट का खुलासा, भदसामानोपुर रेलवे क्रासिंग से बदमाश दबोचे गए

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोपागंज क्षेत्र के भदसामानोपुर रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस ने दो शातिर व इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो 13 जनवरी 2026 को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में वांछित चल रहे थे। दोनों अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी घोसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय अपनी टीम के साथ काछीकला अंडरपास के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सर्राफा लूटकांड में वांछित बदमाश भदसामानोपुर रेलवे क्रासिंग के पास मोटरसाइकिल के साथ खड़े होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़ें – कला, साहित्य और संगीत की अमर स्मृतियां

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे क्रासिंग से पहले ही घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार पुत्र राजू राम, निवासी सुरहूरपुर (भुजही मोड़), थाना मोहम्मदाबाद गोहना तथा शिवम सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर, निवासी हलीमाबाद, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान विशाल कुमार के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 700 रुपये नकद, दो सफेद धातु की पायल और रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं, शिवम सोनकर के पास से दो सफेद धातु की पायल, 500 रुपये नकद और सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें – कटहल नाला का आधुनिक स्वरूप: 18.07 करोड़ की परियोजना का भूमि पूजन

कड़ाई से पूछताछ में विशाल कुमार ने स्वीकार किया कि 13 जनवरी 2026 को उसने अपने साथी शिवम सोनकर और अन्य बदमाशों के साथ मिलकर टड़ियांव क्षेत्र में खाद गोदाम के पास हाईवे पर एक सर्राफा व्यापारी को तमंचा दिखाकर जेवरात और नकदी लूटी थी। पुलिस के अनुसार बरामद जेवरात और नकदी उसी लूट की घटना से संबंधित हैं।

ये भी पढ़ें – India-EU FTA: ट्रंप पड़े अलग-थलग, भारत बना नया ग्लोबल ट्रेड हब

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कोपागंज में मु0अ0सं0-37/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अभियुक्त विशाल कुमार के खिलाफ पहले से भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को बरामद माल सहित माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Editor CP pandey

Recent Posts

बलिया दवा मंडी समस्याएं: धर्मेन्द्र सिंह ने दिया समाधान का भरोसा

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया की दवा मंडी में लंबे समय से चली आ रही…

5 minutes ago

बलिया आयुर्वेदिक अस्पताल में 6 माह से दवाएं नहीं, मरीज परेशान

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जनपद के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पिछले करीब छह महीनों…

17 minutes ago

CIC का बड़ा फैसला: पत्नी को पति की आय की जानकारी मिलेगी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने भरण-पोषण और वैवाहिक विवादों से…

24 minutes ago

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, डोडा में 60 लोग सुरक्षित निकाले गए, 58 उड़ानें रद्द

जम्मू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने एक बार फिर जनजीवन को…

31 minutes ago

Budget Session 2026: राष्ट्रपति के संबोधन से शुरुआत, रविवार को बजट

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। संसद के Budget Session 2026 की शुरुआत आज राष्ट्रपति द्रौपदी…

32 minutes ago

मदर ऑफ ऑल डील: भारत की आर्थिक कूटनीति का ऐतिहासिक मोड़

भारत और यूरोपीय संघ के बीच संपन्न ऐतिहासिक भारत-यूरोपीय संघ महाडील केवल एक मुक्त व्यापार…

51 minutes ago