Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीता हरण का भावपूर्ण मंचन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

सीता हरण का भावपूर्ण मंचन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कस्बे में चल रही श्री राम जानकी रामलीला में शुक्रवार को सीता हरण लीला का मंचन कलाकारों द्वारा दिखाया गया। सीता हरण की लीला देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। रामलीला में कलाकारों द्वारा दिखाया गया कि रावण की बहन सूर्पणखा भगवान राम और लक्ष्मण के पास वन में पहुंच जाती है वहां सूर्पणखा भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण से शादी करने का प्रस्ताव रखती है, लेकिन लक्ष्मण ने अपने धनुष बाण से सूर्पणखा की नाक काट डालते हैं। इसके बाद सूर्पणखा अपने भाई रावण के पास जाती है और वहां एक तपस्वी द्वारा नाक काटे जाने के विषय में अपने भाई को बताती है। कहती है उनके पास एक सुंदर स्त्री भी है। इसको सुन रावण कहता है कि तपस्वी की इतनी हिम्मत जिन्होंने मेरी बहन की नाक को काट डाली।इसके बाद रावण सीता हरण के लिए मामा मारीच पर दबाव डालता है।मारीच सोने के मृग का भेश धारण कर पंचवटी में पहुंच जाता है। माता सीता सोने के मृग को देख कर उसकी ओर आकर्षित हो जाती हैं।भगवान राम से उसे पकड़ कर लाने को कहती है।सीता हरण की लीला को देख दर्शक भाव विभोर हो उठे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments