महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सिसवा राजा में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निकली इस कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
कलश यात्रा का शुभारंभ ग्राम सभा दरौली स्थित शिव मंदिर के समीप पुराने बड़े पोखरे से हुआ, जहां आचार्यों के मंत्रोच्चार के साथ लगभग 250 कन्याओं ने विधि-विधान से पवित्र जल भरकर कलश धारण किया। इसके उपरांत कन्याएं श्रद्धा और अनुशासन के साथ अपने गंतव्य स्थल सिसवा राजा के लिए प्रस्थान कीं। यात्रा मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर कलश यात्रियों का स्वागत किया।
इस भव्य धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चौकी प्रभारी अवधेश सिंह के नेतृत्व में पनियरा पुलिस, सदर कोतवाली महराजगंज एवं भिटौली थाना की पुलिस टीम ने महिला उपनिरीक्षक सहित लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली। महिला पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका से श्रद्धालुओं में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना रहा।
महायज्ञ के आयोजक सर्वेश कुमार पटेल के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासियों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई। ग्रामीणों का सहयोग, अनुशासन और आस्था इस महायज्ञ की सबसे बड़ी विशेषता रही।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है और सामाजिक एकता के साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूती मिलती है। श्री विष्णु महायज्ञ के आगामी दिनों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों में नवाचार, शोध और वैज्ञानिक…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड में मानवता और संवेदनशीलता की एक अनुकरणीय मिसाल…
बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का…
ब्लूमिंग बड्स स्कूल में दो दिवसीय अंतरविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ संत कबीर नगर…