अलीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पैतृक संपत्ति विवाद ने एक ही परिवार की दो जिंदगियां लील लीं। गोली लगने से पहले बेटे की मौत हुई और उसके अगले ही दिन घायल पिता ने भी दम तोड़ दिया। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना बरौला जाफराबाद के मोहल्ला जाहरवीर नगर की है, जहां गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद हिंसक हो गया। यहां रहने वाले प्रवेश सिंह अपने परिवार के साथ प्लॉट के एक हिस्से में रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, प्रवेश सिंह पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके पिता हरप्रसाद ने पैतृक संपत्ति की लिखापढ़ी प्रवेश को छोड़कर अपने अन्य तीन बेटों—रवेंद्र, छोटे और दिनेश—के नाम कर दी थी। यही नहीं, जाहरवीर नगर स्थित प्लॉट भी उन्हीं के नाम कर दिया गया, जिससे लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।
विवाद के दौरान फायरिंग
गुरुवार को रवेंद्र, छोटे और दिनेश महिलाओं के साथ प्लॉट पर पहुंचे। इसी दौरान संपत्ति को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। आरोप है कि तीनों ने प्रवेश सिंह और उनके बेटे सोनू पर गोली चला दी।
• सोनू को दो गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
• प्रवेश सिंह को एक गोली लगी, उन्हें गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
ये भी पढ़ें – वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिए 700 मिलियन डॉलर, जानिए शहबाज सरकार कहां करेगी इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल
बेटे के अंतिम संस्कार के बाद टूटा दूसरा कहर
शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा में सोनू का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे की हत्या से परिवार पहले ही सदमे में था। इसी बीच रात को मेडिकल कॉलेज से खबर आई कि वेंटिलेटर पर भर्ती प्रवेश सिंह ने भी अंतिम सांस ले ली।
इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने तीनों आरोपित किए गिरफ्तार
प्रवेश के छोटे बेटे कृष्णगोपाल ने चाचा रवेंद्र, दिनेश और चचेरे भाई कृष्णा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी की कूटनीति से खाड़ी देशों के साथ रिश्तों को नई मजबूती, GCC के 5 देशों से मिला सर्वोच्च सम्मान
इलाके में दहशत
इस दोहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
तहसील परिसर से स्टांप विक्रेता की साइकिल चोरी, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल बरहज/देवरिया (राष्ट्र…
सर्दी के कहर से बच्चों को मिली राहत, माही संस्था की मानवीय पहल से खिले…
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस…
सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…
विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…
घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…