आनंद विहार–आरा ट्रेन में कथित धनउगाही का वीडियो वायरल, पुलिस व टीटी की भूमिका पर उठे गंभीर सवाल
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।देश की राजधानी नई दिल्ली से बिहार के आरा जाने वाली ट्रेन संख्या 12506 को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। आनंद विहार स्टेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के जनरल डिब्बे में कथित तौर पर यात्रियों से पैसे लेकर सीट दिलाने की बात सामने आ रही है। वीडियो में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी, जो यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहा बताया जा रहा है, और एक टीटी यात्रियों से कथित रूप से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें – 87वीं पुण्यतिथि पर जन्मस्थली पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीट को लेकर यात्रियों और टीटी के बीच कहासुनी हो रही है। इस दौरान महिलाओं द्वारा विरोध किए जाने पर वर्दी में मौजूद व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने और “एक थप्पड़ मारने” की धमकी देने की बात कही जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है और राष्ट्र की परम्परा इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें – आज का सम्पूर्ण हिंदी पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल व यात्रा योग
यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। ऐसे में ट्रेन जैसे सार्वजनिक परिवहन में इस तरह के कथित कृत्य न केवल रेलवे प्रशासन बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हैं। यात्रियों का आरोप है कि पर्याप्त टिकट होने के बावजूद उनसे 1000 से 1200 रुपये तक की मांग की गई और पैसा न देने पर ट्रेन से उतारने व मारपीट की धमकी दी गई।
ये भी पढ़ें – समय की धड़कन: 22 दिसंबर की ऐतिहासिक गूंज
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे आम जनता का भरोसा व्यवस्था से उठ सकता है। खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। पहले से ही कई यात्री झूठे मुकदमों, जबरन सीट खाली कराने, या ट्रेन से उतारे जाने जैसी परेशानियों का सामना करने की शिकायत करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें – जन्मे सितारे जिनकी प्रतिभा और त्याग ने इतिहास को अमर बनाया
यह आवश्यक है कि रेलवे प्रशासन, पुलिस विभाग और संबंधित अधिकारी इस वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच करें। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। लोकतंत्र में जवाबदेही सबसे बड़ा आधार है और जनहित से जुड़े मामलों में आंख मूंद लेना किसी भी स्थिति में उचित नहीं माना जा सकता।
22 दिसंबर : इतिहास के पन्नों में दर्ज बदलाव, संघर्ष और सृजन की अमिट गाथा…
22 दिसंबर के महान जन्मे हुए सितारे इतिहास के पन्नों में कुछ तिथियाँ ऐसी होती…
22 दिसंबर : जब तीन युगपुरुषों की स्मृतियाँ इतिहास में अमर हो गईं भारत का…
पंचांग 22 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिंदी पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल व यात्रा…
रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिंदी के युग प्रवर्तक और राष्ट्रभाषा हिंदी को नई दिशा…
अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…