नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि पति जब अचानक घर लौटता है, तो उसकी पत्नी घबरा जाती है क्योंकि उस समय उसका बॉयफ्रेंड भी घर में मौजूद होता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी बॉयफ्रेंड को बेड के अंदर छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन जैसे ही पति को शक होता है और वह बेड की तलाशी लेता है, बॉयफ्रेंड पकड़ा जाता है। इसके बाद पति गुस्से में आकर डंडे से पिटाई करने लगता है।
यह वीडियो @sankii_memer नाम के यूजर ने शेयर किया था और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसके बारे में मज़ाक और गंभीर बहस दोनों कर रहे हैं।
कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाएँ
कुछ लोगों ने वीडियो को फनी और ड्रामेटिक बताया।
कुछ ने सामाजिक मुद्दों जैसे जबरदस्ती की शादी और दहेज प्रथा से जोड़ा।
एक यूजर ने लिखा, “अगर पहले से लवर था तो शादी क्यों की?”
अन्य ने मजाक में कहा, “अब तो दहेज में बेड के साथ बॉयफ्रेंड फ्री मिलने लगा है।”
कुछ लोगों का मानना है कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो हो सकता है, जो केवल वायरल होने के लिए बनाया गया है।
यह वायरल वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का मुख्य विषय बन गया है और लोगों की राय पूरी तरह बंटी हुई है।
युवा ऊर्जा से सजा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का चौथा दिन संत कबीर नगर (राष्ट्र की…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नगरौर चितौरा स्थित वृद्धा आश्रम परिसर में आज नशा उन्मूलन चौपाल…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) । समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों — युवजन सभा, लोहिया वाहिनी,…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती…
शाहजहांपुर( राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के गांव अवा में विद्युत विभाग की लापरवाही से…
नौतनवां पुलिस की सतर्कता से टली संभावित दुर्घटना, 03 बड़ा गत्ता, 04 बोरे आतिशबाज़ी सामग्री…