ठंड में अवकाश के बाद भी स्कूलों पर ताले, शिक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों के लिए दो दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के बाद जब विद्यालय खुलने चाहिए थे, उसी समय सदर ब्लॉक क्षेत्र के कई स्कूलों में ताले लटकते मिले। इस स्थिति ने एक बार फिर सरकारी शिक्षा व्यवस्था, विभागीय अनुशासन और शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा राजा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई। दोपहर करीब 1:48 बजे जब मीडिया टीम विद्यालय पहुंची तो मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ था। विद्यालय पूरी तरह बंद मिलने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि आए दिन ऐसी शिकायतें सामने आती रहती हैं। वहीं परासखाड़ क्षेत्र के झुगवा टोला स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्थिति कुछ बेहतर जरूर दिखी, लेकिन यहां भी पूर्ण उपस्थिति नहीं पाई गई। विद्यालय में केवल तीन शिक्षक—पवन कुमार, दिनेश प्रसाद और वेद कुमार उपस्थित मिले, जबकि अन्य शिक्षक नदारद रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि समय से विद्यालय न पहुंचना और ड्यूटी के प्रति लापरवाही अब आम बात बनती जा रही है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार सदर ब्लॉक के कई विद्यालयों में शिक्षकों की अनियमितता बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि सरकारी स्कूलों की साख भी लगातार गिरती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय आदेशों की अनदेखी कर कुछ शिक्षक मनमाने ढंग से विद्यालयों से गायब रहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो सरकारी शिक्षा व्यवस्था और अधिक चरमरा जाएगी।
इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज, रिद्धि पांडेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह फिलहाल एक बैठक में व्यस्त हैं और शीघ्र ही इस विषय पर जानकारी दी जाएगी।

rkpnews@somnath

Recent Posts

यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 116 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित…

1 hour ago

बरगदवा छावनी को सड़क की सौगात, दो विभागों की स्वीकृति से विकास की रफ्तार तेज

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार के टोला बरगदवां छावनी के…

1 hour ago

वीर बाल दिवस पर छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग और दिखाई प्रतिभा

जी एम एकेडमी के बच्चों ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को अपनी प्रतिभा से…

1 hour ago

जिलाधिकारी ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक का किया निरीक्षण

नगरपालिका को जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर…

1 hour ago

कांग्रेस को है युवा वर्ग के चतुर्दिक विकास की चिंता -गोविन्द मिश्र

पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मीर छापर में युवा कांग्रेस की हुई बैठक देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।…

1 hour ago

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 दिसंबर को लगेगा अप्रेंटिस मेला

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला…

1 hour ago