कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है। इसके लिए आने वाले अधिकारियों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन ने यहां के 17 होटलों के 334 कमरों को आरक्षित कर दिया है। अधिकारियों के वरिष्ठता क्रम से प्रशासन कमरों को आवंटित भी कर रहा है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों सहित एसपीजी व एनएसजी कमांडो के लिए थ्री स्टार होटल आरक्षित किए गए हैं। पर्यटन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, संस्कृति व पुरातत्व मंत्रालय, वायुसेना, विदेश मंत्रालय के उच्चाधिकारियों सहित सुरक्षा में तैनात एसएसपी, एसपी थ्री स्टार होटलों में ठहरेंगे। इनके नीचे के स्तर के अधिकारी स्टार फ्री होटलों में ठहरेंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने बताया कि प्रोटोकाल के अनुरूप अधिकारियों के ठहरने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हो जाएगा हेरिटेज जोन
20 अक्टूबर को हेरिटेज जोन हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हो जाएगा। बिना इजाजत व पास के बिना किसी को भी जोन में आने की अनुमति नहीं होगी। इस जोन में स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री बुद्ध की शयन मुद्रा वाली प्रतिमा का दर्शन व बौद्ध कांक्लेव का शुभारंभ करेंगे।
अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
डीएम एस राजलिगम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कानून व शांति व्यवस्था के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।
तैयारी के तहत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अपर आयुक्त न्यायिक गोरखपुर रतिभान बनाए गए हैं। मंच की व्यवस्था एसडीएम कसया प्रमोद कुमार त्रिपाठी, मंच के पीछे अपर उप जिला महराजगंज राहुल देव, स्वीस कार्टेज पीएम के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कोमल प्रसाद, स्वीस कार्टेज सीएम तहसीलदार सदर सत्यप्रकाश सिंह, स्वीस कार्टेज राज्यपाल जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि पांडेय, स्वीस कार्टेज चार उपनिबंधक खड्डा महेंद्र नाथ यादव, स्वीस कार्टेज पांच उप निबंधक तमकुहीराज आशुतोष जोशी, स्वीस कार्टेज छह उप निबंधक सदर अजय कुमार सिंह, क्रू लगेज डेलीगेशन उपनिबंधक कसया संत कुमार रावत, महापरिनिर्वाण मंदिर परिसर एवं मैत्रेय स्थल हेलीपैड संपूर्ण कार्यक्रम प्रभारी सीडीओ अनुज मलिक, मैत्रेय हेलीपैड सीडीओ महराजगंज गौरव सिंह सेगरवाल, हेलपैड से महा परिनिर्वाण मंदिर तक मार्ग व्यवस्था एसडीएम खजनी मनोज कुमार तिवारी, मंदिर के भीतर स्थल सहित संपूर्ण परिसर एसडीएम हाटा राकेश कुमार सिंह, फ्लीट से मंदिर मार्ग तक अपर एसडीएम देवरिया ओम प्रकाश बर्नवाल, बरवा फार्म संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर गुरु प्रसाद, अपर आयुक्त गोरखपुर विध्यवासिनी राय आदि समेत अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…