ललिया बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)ललिया थाने पर थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को सी ओ सदर राधारमण सिंह ने त्यौहार के संबंध मे जागरूक रहने की बात कही तथाअपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने की बात कही पंचायत चुनाव मे अच्छा काम करने वाले चौकीदारों को नगद इनाम दिया तथा सभी को सीटी टार्च उपलब्ध कराने की बात कही इंस्पेक्टर ललिया संतोष कुमार तिवारी ने सभी को समझाते हुए क्षेत्र मे होने वाली धटना की सूचना तत्काल देने की बात कही तथा सभी को त्योहार की बधाई के साथ मिठाई बितरित की एवं साफा वितरित किया।
ललिया थाने पर चौकीदारो सजग रहने का दिया गया निर्देश

More Stories
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन होगा हाथी पर, होगा शुभ – आचार्य अजय शुक्ल
सुलह का दबाव झेल रहे पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय
सलेमपुर से प्यासी मार्ग से दुर्दशा झेल रहे लाखों लोग – निगम जी