–कल 29 अक्टूबर से नकद मूल्य पर होगा वितरण
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी रामायण सिंह ने बताया कि शासन द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त उच्च कोटि के आधारित प्रथम प्रजाति कुफरी सिंदूरी एवं आधारित प्रथम प्रजाति कुफरी चिप्सोना का आवंटन 100 कुंतल जनपद कुशीनगर के कृषकों के लिए नकद मूल्य पर वितरण करने हेतु किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आधारित प्रथम आलू बीज का विक्रय मूल्य 2080 प्रति कुंतल निदेशालय उद्यान द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषक अपनी मांग के अनुसार नकद धनराशि जमा कर आलू बीज राजकीय आलू प्रक्षेत्र कसया कुशीनगर से 29 अक्टूबर 2021 से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। आलू बीज का वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर किया जाएगा।
More Stories
नहीं पहुंचे महाकुंभ, तो माघी पूर्णिमा पर घर पर ही करें स्नान-दान
अवैध मिट्टी खनन जारी, बेखौफ चल रहे हैं लोडर
भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव सम्पन्न