राजापाकड़। कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)गुरुवार को दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया के ग्रामीणों ने बंगरा-भोकरिया सड़क के उच्चीकरण व नवीनीकरण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और हो रहे मरम्मत कार्य को रोक दिया। बताते चलें कि कसया-तमकुहीरोड मुख्य मार्ग से मठिया भोकरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति दयनीय हो चली।
ग्रामीणों के बार बार उच्चीकरण व नवीनीकरण की मांग पर पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कर सड़क को विशेष मरम्मत के लिए स्वीकृत किया। इसमें ग्रामीण आबादी के बीच पांच सौ मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण व शेष सड़क के विशेष मरम्मत की योजना है। आबादी में उच्चीकरणकर करते सीसी सड़क का निर्माण कर दिया गया। गुरुवार को पिच सड़क में विभाग टूटकर गड्ढा हो गए भाग की पैचिंग करा रहा था कि ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मरम्मत कार्य रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क का उच्चीकरण व नवीनीकरण नहीं होगा तो पहले जैसी स्थिति हो जाएगी। इस दौरान नेतृत्व पूर्व प्रधान सचेन्द्र राय,पू्र्व क्षेत्रपंचायत सदस्य रामअवध गुप्ता, महिमा मिश्र, वईरेन्द्र मिश्र, गोरख भारती, रमेश गुप्ता, बी पी सिंह पटेल, जितेंद्र शर्मा, स्वामीनाथ गुप्ता,मुरारी जायसवाल, अमित बौद्ध, अनिल गुप्ता,प्रमोद खरवार, नंन्दू पटेल, दिनेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, गोरख गुप्ता, अनिल मिश्र,अंगद ,तुफानी लोहार, संजीव पटेल, दिपू खरवार, फिरंगी, चोकट,दिवाकर गुप्ता,नर्सिंग यादव, सत्येंद्र गुप्ता, राजेश सिंह, आकाश गोड़,नथुनी ठाकुर, दिनानाथ गुप्ता, रोहित गुप्ता,एड अमरनाथ पटेल, रामज्ञा,ठाकुर,लालजी गोड़,अलगु कुशवाहा,आबिद आदि ग्रामीण मौजूद रहे। पीडब्ल्यूडी के जेई यूपी सिंह ने इस संबंध में बताया कि विशेष मरम्मत कार्य स्वीकृत है। उच्चीकरण या नवीनीकरण की योजना नहीं है। स्टीमेट के मुताबिक मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार