February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्रह्मकुमारी ने बांधी राखी बोलीं- रक्षाबंधन में बांधे मर्यादा का बंधन

(राष्ट्र की परम्परा)

कोविड19 के संक्रमण को ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुर गोरखपुर सेवा केंद्र पर रविवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुर केंद्र की संचालिका पारुल बहन ने रक्षाबंधन के पर्व मेयर सीताराम,पूर्व मेयर अंजू चौधरी,पिपराइच विधायक महेंद्रपाल सिंह एवं कमिश्नर,जिलाधिकारी एवं विभिन्न अखबार के सम्पादक-पत्रकार बंधुओ समेत गणमान्य लोगों को राखी बांध कर रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर पूजा बहन,अजीत भाई ,एस.पी रावत इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान शाहपुर के केंद्र की संचालिका पारुल बहन ने राखी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि रक्षा बंधन का अर्थ है आत्मा की सर्वांगीण रक्षा। तन मन धन जन चरित्र धर्म मान पद आदि के लिए परम पिता परमात्मा शिव की ओर से बांधा गया बंधन,यह मर्यादा का बंधन है सद्गुणों का बंधन है।शुद्ध दृष्टि वृत्ति कृति का बंधन है। इसलिए मस्तक पर तिलक लगाया जाता है जो संदेश देता है कि मिट्टी की देह को ना देख मस्तक पर जगमगाती आत्मा मणि को देखो और हर एक आत्मा भाई से आत्मिक स्नेह रखो। मुख मीठा कराने की पीछे भाव है कि हर एक आत्मा भाई के प्रति सुकून देने वाले मीठे वचन बोलों।