February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रतियोगीता का हुआ आयोजन पास हुए बच्चों को मिलेगी 1 वर्ष की निःशुल्क शिक्षा

बरहज,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।

लक्ष्य कंप्यूटर क्लासेज द्वारा जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमे 840 बच्चों ने प्रतिभाग किया था,
जिसमे विजेता बच्चों को पुरस्कार और अंक पत्र दिया गया
प्रथम – चांदनी मिश्रा, गोल्डन, कृष्णा सिंह, लक्ष्मी भारती
द्वितीय- मंजु मद्धेशिया, रोहन, पूर्णिमा कश्यप, अनुराग पटेल
तृतीय – अनामिका , समीर अली, करिश्मा सिंह, प्रतिक, अमित पाठक ने प्राप्त किया,

इस प्रतियोगिता की आयोजक लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज की डायरेक्टर दिव्या मद्धेशिया ने बताया कि इन सभी बच्चों को एक साल तक फ्री मे कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बच्चे प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित थे,खासकर विश्वनाथ शिक्षण संस्थान और हर्ष चंद इंटर कालेज बरहज देवरिया के बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे उत्तम स्थान प्राप्त किया।