बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत थवइनिपुनिया मे नंदिनी नाम की बछिया का धूमधाम से भोला बाबा ने किया विदाई साथ में खाने के लिए चना चबेना ओढ़ने के लिए रजाई चद्दर तथा चारपाई दान में देकर ससुराल रामपुर कटेल भूती दास के नदी के साथ विदाई किया
थवईनिपानिया कुटी पर लगभग 50 वर्षों से पूजा पाठ कर रहे बाबा भोलानाथ ने स्थान पर गौ सेवा करते थे वर्ष 2023 26 दिसंबर को पालतू बछिया नंदिनी के विवाह का आयोजन कर नेवता बाटा था। उसी नंदनी बछिया की बृहस्पतिवार को गौना देकर विधि विधान पूर्वक विदाई किया तथा आए हुए बारातियों का स्वागत किया। इस अवसर पर धनीराम संजय बहादुर रक्षाराम शोभित राम भजन दास गोपाल दास कन्हैयालाल कोयलिया दास रक्षा राम सत्यनारायण दास विचारदास सहित भारी संख्या में महिला पुरुष और श्रद्धालु मौजूद रहे।
More Stories
महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, मौके कई दमकल की गाड़ियां मौजूद, मची अफरा-तफरी
शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में लगी आग फट रहे सिलेंडर
मत्स्यजीवी सहकारी समीतियों के गठन से मछुआरों को मिलेगा स्व-रोजगार