February 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तेन्दुवों का आंतक जारी बकरी को बनाया निवाला।

महाराजगंज तराई/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दिन में ही घूमता है तेंदुआ तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला ग्रामीण भयभीत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामगढ़ मैटहवा निवासी नासिर ने बताया कि उनकी बकरी को दोपहर 11:00 बजे निवाला बना लिया ग्रामीणों के हल्ला गुहार करने पर तेंदुए भाग निकला ग्रामीण मंजूर रईस अनीस ननकने कुन्ने आदि ने बताया कि 1 हफ्ते से ही गांव के आसपास तेंदुआ घूम रहा है शाम होते ही ग्रामीण अपने पूरे परिवार के साथ घर में कैद हो जाते हैं ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि सूचना देने के बावजूद भी कोई भी गांव तक अधिकारी नहीं आता ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है डीएफओ प्रखर गुप्ता ने बताया है कि सूचना मिली है टीम भेजी जाएगी